सादर प्रकाशनार्थ
दिनांक: १४/१२/१६
SCKFI 1st ओपन अंतर-राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप साग स्टेडियम पणजी (गोवा) में दिनांक ९ दिसम्बर से ११ दिसम्बर २०१६ तक आयोजित की गयी|
कुमिते स्पर्धा के विभिन्न आयु वर्गों में मुकाबले खेले गए| जिसमे श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर के हर्ष जैन ने १० वर्ष स कम आयु वर्ग में दूसरा स्थान एवं पीयूष यादव ने १४ वर्ष से कम आयु वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया| इस उपलब्धि पर विद्यालय के ट्रस्टी एवं प्राचार्य डॉ. दीपेश अग्रवाल ने खेल शिक्षिका सुश्री जयश्री पंवार और बच्चों को बधाई दी|
प्रति,
दैनिक.११ दिसम्बर २०१६
इंदौर |
प्राचार्य
डॉ. दीपेश अग्रवाल